महासमुन्द

कोसरंगी में तीन दिवसीय मानस सम्मेलन
22-Mar-2021 4:37 PM
 कोसरंगी में तीन दिवसीय मानस सम्मेलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 22 मार्च।
महासमु्न्द विकासखंड के अंतर्गत ग्राम कोसरंगी में सिद्धेश्वर मानस मण्डली मानस गान सम्मेलन 21 मार्च से 23 मार्च तक समय दोपहर 3 बजे आहुत है। इस त्रिदिवसीय संगीतमंय मानस गान महोत्सव का आयोजन के प्रथम दिन मुख्य अतिथि रश्मि चन्द्राकर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, विशिष्ट अतिथि निधि लोकेश चन्द्राकर जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 14, समाज सेवी लोकेश चन्द्राकर, जागेश्वर चन्द्राकर सदस्य जिला पंचायत, निखिल मनोज कांत साहू पार्षद महासमुन्द,  नगर पालिका परिषद, सरपंच उमा सुरेश व सरपंच प्रतिनिधि सुरेश साहू आयोजन समिति अध्यक्ष ठाकुर राम साहू, उपाध्यक्ष चैत राम साहू, सचिव राधेश्याम निषाद शामिल हुए।
 


अन्य पोस्ट