महासमुन्द

कार से 15 किलो गांजा के साथ यूपी के 2 गिरफ्तार
22-Mar-2021 4:09 PM
कार से 15 किलो गांजा के साथ यूपी के 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 22 मार्च।
वाहन चेकिंग के दौरान शनिवार को कोमाखान पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग  353 टेमरी फॉरेस्ट नाका के पास एक कार से 15 किलो गांजा बरामद किया है। इसकी कीमत एक लाख 50 हजार रुपए आंकी गई है। तस्करी के आरोप में यूपी के दो युवक को गिरफ्तार किया है। 

आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है। कोमाखान थाना प्रभारी सिदे्ध्श्वर प्रताप सिंह ने बताया कि मुखबीर की सूचना के बाद फॉरेस्ट नाका टेमरी के पास वाहनों की जांच जारी थी। इसी दौरान ओडिशा की ओर से आ रही कार क्रमांक यूपी 93 एबी 6575 को रोककर जांच की गई। तलाशी के दौरान कार से एक प्लास्टिक बोरा मिला, जिसमें गांजा भरा हुआ था। गांजा जब्त कर कार में सवार ग्राम परछा थाना मौदहा जिला हमीरपुर यूपी निवासी इरफान खान 26 साल और ग्राम गुसियारी थाना मौदहा जिला हमीरपुर यूपी निवासी सरताज अहमद 27 साल को गिरफ्तार किया गया है। तस्कर ओडिशा से गांजा लेकर कोमाखान, महासमुंद व रायपुर के रास्ते यूपी जा रहे थे। दोनों ने गांजा को सीट के नीचे छुपाकर रखा था। आरोपियों से तस्करी में प्रयुक्त कार, नकदी रकम 4 हजार रुपए, 2 नग मोबाइल, ड्राइविंग लाइसेंस, एटीएम कार्ड और आधार कार्ड जब्त किया गया है। 
 


अन्य पोस्ट