महासमुन्द

क्रिकेट, महासमुंद विजयी
03-Feb-2021 4:33 PM
 क्रिकेट, महासमुंद विजयी

महासमुन्द, 3 फरवरी। ग्राम रायतुम में महासमुन्द और बरभांठा के बीच खेले गये मैच में कल पहले बलेबाजी करते हुए बरभांठा की टीम ने विरोधी टीम को 103 रन का टारगेट दिया और महासमुन्द की टीम ने लास्ट ओवर में 5 विकेट से जीत हासिल कर लिया। 

इस अवसर पर भारती राकेश साहू सरपंच रायतुम, रमनसिंह ठाकुर, रत्नेश साहू, सीतेशराज साहू, कलीराम साहू, गिरवर साहू, पुनुराम साहू, धरमसिन्हा, टिकेंद्र साहू, उत्तम पटेल, राधे खडिय़ा, चैन साहू, रितेश पटेल, शेखर सिन्हा, गिरीश, गंगाधर, डमरूधर, दीपक एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निखिलकांत साहू ने आयोजक समिति की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से समाज में खेल के प्रति जागृति आएगी। 

उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों के खिलाडिय़ों को साधुवाद दिया। 
 


अन्य पोस्ट