महासमुन्द

नकली नोट के साथ युवक बंदी
02-Feb-2021 1:44 PM
नकली नोट के साथ युवक बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 2 फरवरी।
आज जिले की सांकरा पुलिस ने वाहन चेंकिग के दौरान बाइक की डिक्की में रखे नकली नोट के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। 
मंगलवार को आरोपी तीर्थराज प्रधान (42) मोहगांव से एनएच 53 रोड घासीदास चौक सांकरा के पास पुलिस ने वाहन चेंकिग के दौरान बाइक की डिक्की में रखे 100, 500, रुपए के 11 हजार के नकली तथा 21 हजार रुपए के असली नोट जब्त किया है।
सांकरा पुलिस का कहना है कि आरोपी ने अपने वाहन की डिक्की में नकली नोट को असली नोट के रूप में खपाने के लिए रखा था। वह जानबूझकर नकली नोटों को अपने पास रखा था।  पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।
 


अन्य पोस्ट