महासमुन्द

कोरोना ने हर तरफ कहर ढाया, रोजी-रोटी की समस्या
31-Jan-2021 4:37 PM
कोरोना ने हर तरफ  कहर ढाया, रोजी-रोटी की समस्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 31 जनवरी।
कोरोना ने हर तरफ  कहर ढाया, रोज कमाने वाले लोगों को रोजी-रोटी की समस्या भी हुई। 
महासमुन्द के फुटकर आलू प्याज विक्रेता राजकुमार टण्डन की दुकान में भी बिक्री इसी दौरान बेहद कम हो गई। स्थानीय व्यापारी भी उधारी में आलू-प्याज देनेे में आनाकानी कर रहे थे। मां और दो बेटों का भार भी उसी के कंधों पर था। उनकी पत्नी की मृत्यु लगभग 16 साल पहले हो गई है। चार लोगों के जीवन-यापन का साधन, बच्चों की शिक्षा-दीक्षा, मां की दवाईयां आदि का खर्चा उठाने में काफी दिक्कत हो रही थी। 

इस वक्त राज्य शासन द्वारा कराए जा रहा राशन ही एकमात्र सहारा था। शासन की पथ विक्रताओं के लिए चलाई जा रही योजना राजकुमार के लिए इस विपत्ति में आसरा बनी। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेन्डर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के तहत् राजकुमार ने नगरपालिका महासमुन्द जाकर ऑनलाईन फॉर्म भरा एवं उसे एसबीआई से 10 हजार रुपए का ऋण मिला। राशि मिलते ही उन्होंने अपनी आलू प्याज की दुकान पुन: शुरू की और अब उनकी दुकान आलू.प्याज की पर्याप्त मात्रा है। इससे प्रतिदिन उसे 250 से 400 रुपए की मुनाफा होता है। 

 


अन्य पोस्ट