महासमुन्द

महासमुन्द, 30 जनवरी। जिले में संचालित सभी शासकीय-अशासकीय महाविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज, कृषि कॉलेज, आईटीआई, पॉलीटेक्निक जिनमें अध्ययनरत् अनुसूचित जातिए अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता है, वे शिक्षा सत्र 2020.21 हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदन स्वीकृति एवं वितरण की ऑनलाईन कार्यवाही वेबसाईट पर ऑनलाईन की जा सकती है। ऐसे विद्यार्थियों के पंजीयन एवं संस्थाओं का प्रस्ताव, स्वीकृति लॉक करने के लिए विभाग द्वारा तिथियों में वृद्धि की गई है। ड्रॉफ्ट प्रपोजल लॉक एवं सैंक्शन ऑर्डर लॉक करने के लिए 01 जनवरी 2021 से 31 जनवरी 2021 तक तथा संस्थाओं द्वारा केवायसी 3 सेट एवं सैंक्शन रिपोर्ट 2 सेट जमा करने के लिए 02 फरवरी 2021 तक अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथियों के पश्चात् शैक्षणिक सत्र 2020.21 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन स्वीकृत नहीं किए जाएंगे एवं ड्रॉफ्ट प्रपोजल अथवा सैंक्शन ऑर्डर लॉक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जाएगा।