महासमुन्द

निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन
30-Jan-2021 5:51 PM
 निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुन्द, 30 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2021 के तहत 15 जनवरी-2021 को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन कर दिया है। 

आयोग द्वारा ई.मतदाता पहचान पत्र,  ई.पिकद्ध की शुरुआत की। मतदाता इसका ज्यादा से ज्यादा उपयोग करेंए ताकि उन्हें अपने मोबाइल पर ही ई.मतदाता परिचय.पत्र मिल सके। ईपिक मोबाइल पर डाउनलोड किया जा सकेगा। ईपिक को एनवीएसपी पोर्टल, वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप एवं वोटर पोर्टल के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकेगा। ई.पिक के दो क्यूआरकोड होंगे। पहले में फोटो और जनसांख्यिकी का स्थिर डाटा और दूसरे में जनसांख्यिकी सहित ग्राम संख्या, भाग संख्या, खाते का नाम और पता होगा। ई.पिक 25 से 31 जनवरी.2021 के मध्य ऐसे नवीन मतदाता, जिनका नाम 25 नवम्बर.2020 से अंतिम प्रकाशन के मध्य निर्वाचक नामावली में दर्ज किया है तथा जिनका मोबाइल नम्बर युनिक है,डाउनलोड कर सकते हंै।
 


अन्य पोस्ट