महासमुन्द
छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 1 जनवरी। साल के आखरी दिन 2020 की विदाई व 2021 के स्वागत में रात को शहर में जश्न का माहौल रहा। रात 12 बजते ही लोग सडक़ों पर निगलकर पटाखे छोडऩे लगे और हैप्पी न्यू ईयर के शोर से नए साल का स्वागत किया। रात में ही लोगों ने मोबाइल व सोशल मीडिया के माध्यम से अपने-अपने सगे सम्बंधी, दोस्तों व गुरुजनों को नए साल की बधाईयां दी।
इस बार कोविड 19 के चलते सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो पाया। प्रशासन ने इसकी इजाजत किसी को नहीं दी थी। जिसके कारण इस बार 12 बजते ही लोग अपने-अपने घरों के बाहर खड़े होकर पटाखे छोड़े और नए साल का स्वागत किया। इस बार डीजे की धून नहीं सुनाई दी। इसके अलावा सुरक्षा व हुड़दंगियों पर पुलिस तैनात थी। नया वर्ष मंगलमय हो इसके लिए शुक्रवार को होने वाले नए वर्ष पर भक्ति और मस्ती का माहौल एक साथ होगा। नए वर्ष के मंगलमय होने के साथ आज सुबह में लोग मंदिरों में पूजा अर्चना कर रहे हैं और नए वर्ष के उल्लास में सडक़ों पर एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं।
शाम को ही शहर में केक व पटाखे की दुकानों में पहुंचकर लोगों ने नए साल के जश्न की तैयारियां कर ली थी। नए वर्ष को देखते दुकानदारों ने भी जगह-जगह चौक चौराहों पर केक व पटाखे की बिक्री के लिए स्टॉल लगाए हुए थे। वहीं ग्रिटिंग कार्ड व गिफ्ट की दुकानें भी सजी हुई थी। कोरोना संक्रमण की वजह से जिले में नए साल के जश्र का कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया। बता दें कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर प्रशासन ने आयोजन के लिए दो दिन पूर्व ही गाइडलाइन जारी की है।
इसमें बच्चों और बुर्जुगों के कार्यक्रम में प्रवेश प्रतिबंधित करने के साथ ही आयोजन में 2 सौ से अधिक लोगों को शामिल नहीं करने और मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम मनाने के निर्देश दिए थे। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। आज सुबह भी प्रशासन व पुलिस लोगों पर नजर बनाई हुई है।
शाम होते ही शहर सहित जिले भर में पुलिस की चौकसी देखने को मिली। एएसपी मेघा टेम्भूरकर ने बताया कि एसडीओपी और थाना प्रभारियों को आयोजन पर नजर रखने निर्देश दिए गए थे। हालांकि जिले में बड़े आयोजन की खबर नहीं थी। शाम को जिलेभर में पेट्रोलिंग पार्टी और चौक.चौराहों पर पुलिस के जवान तैनात थे। असामाजिक गतिविधि और नशेडिय़ों पर विशेष नजर बनाई हुई थी। आज भी नए वर्ष के स्वागत पर जगह-जगह जश्न मनाया जा रहा है।
जिला मुख्यालय स्थित महामाया, रामेश्वरी, शीतला, बरोंडा चौक स्थित दुर्गा मंदिर और बजरंगबली मंदिर, भीमखोज खल्लारी, बागबाहरा घुंचापाली चंडी मंदिर, पिथौरा कामाख्या मंदिर, सिंघोड़ा स्थिति समलेश्वरी मंदिर सहित ग्रामीण अंचलों के मंदिरों में नव वर्ष की मंगलमय शुरुआत के लिए लोग पूजा अर्चना व मत्था टेकनें लोग पहुंच रहे हैं। सिरपुर, शिशुपाल पर्वत, बम्हनी, दलदली, कनेकेरा, जिला मुख्यालय के संजय कानन, बीटीआई सहित ब्लॉक मुख्यालयों के उद्यानों में नव वर्ष के स्वागत का जश्न मनाया जा रहा है।


