महासमुन्द

महासमुंद के राजाडेरा में 9 हजार से कट्टा धान अधिक, तेंदुकोना में 1769 कम मिला, सवा 2 हजार कट्टा धान से भरा ट्रक जब्त
28-Jan-2026 3:15 PM
महासमुंद के राजाडेरा में 9 हजार से कट्टा धान अधिक, तेंदुकोना में 1769 कम मिला, सवा 2 हजार कट्टा धान से भरा ट्रक जब्त

पितावली राइस मिल 8.87 करोड़ के धान व चावल रखने के आरोप में सील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 28 जनवरी। धान खरीदी के अंतिम दिनों में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्व,पुलिस, खाद्य एवं मंडी विभाग ने कल पितावली राइस मिल बागबाहरा रोड में 8.87 करोड़ रुपए कीमती धान व चावल के साथ-साथ धान से भरे 4 वाहनों को भी जब्त किया है। टीम ने राइस मिल को सील कर दिया है। इसी तरह बागबाहरा एवं सरायपाली विकासखंड अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर की गई कार्रवाई में 2250 कट्टा अवैध धान से भरा ट्रक जब्त किया तथा समिति सत्यापन के दौरान राजाडेरा समिति में 2088 कट्टा धान अधिक एवं तेंदुकोना समिति में 17069 कट्टा धान कम पाया गया।

 

मिली जानकारी के अनुसार संयुक्त टीम ने ग्राम कोसरंगी के समीप हाइवे किनारे स्थित पितावली राइस मिल में एकाएक भौतिक सत्यापन की कार्रवाई की। संचालक बसना निवासी दीपक अग्रवाल की बताई गई है। सत्यापन के दौरान कई अनियमितता सामने आई। मंडी अभिलेखों के अनुसार खरीदा गया धान स्टॉक, राइस मिल परिसर में भौतिक सत्यापन के दौरान मेल नहीं होना पाया गया। इस गंभीर लापरवाही एवं नियम उल्लंघन को देखते हुए प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए राइस मिल को सील कर दिया।

खाद्य अधिकारी अजय यादव ने जानकारी दी है कि पितावली राइस मिल, महासमुंद में की गई कार्रवाई के दौरान धान 26329 क्विंटल,65823 नग कट्टा, चावल 1733.63 क्विंटल 3567 नग कट्टा जब्त किया गया है। इसके अतिरिक्त मंडी द्वारा धान से भरे 04 वाहनों को भी जब्त कर थाना महासमुंद में अभिरक्षा में सौंप दिया गया है। बागबाहरा विकासखंड अंतर्गत धान उपार्जन कार्य में अनियमितताओं की जांच के तहत संयुक्त टीम द्वारा समितियों में भौतिक सत्यापन की कार्रवाई की गई। इस दौरान राजडेरा समिति में 2088 कट्टा धान अधिक पाया गया। बताया कि इसके अलावा तेंदूकोना समिति में 17069 कट्टा धान कम पाया गया है।

कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित जिम्मेदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार तेंदुकोना से भुरकोनी मार्ग पर लगभग 200 कट्टा धान का अवैध परिवहन करते हुए एक मिनी ट्रक पकड़ा गया। वाहन को नजदीकी बुंदेली चौकी के सुपुर्द किया गया।

एक अन्य कार्रवाई में ओडि़शा से लाकर खेतों में छुपाकर रखे गए तथा समीप की बाड़ी में डंप किए गए लगभग 1000 कट्टा धान को मंडी अधिनियम के तहत जब्त कर थाना कोमाखान के सुपुर्द किया गया। इसके बाद उसे कार्यवाही हेतु टुहलू थाने के  सुपुर्द किया गया है।

अलावा टूहलू चेकपोस्ट के पास धान से भरा एक ट्रक पकड़ा गया जिसे आगे की कार्रवाई हेतु थाना भेजा गया है। वहीं गिधामुंडा में बरतराम के गोदाम में सरायपाली विकासखण्ड अंतर्गत जांच में 600 कट्टा धान पाया गया। निरीक्षण में वारिसान, पंजीयन नहीं होने के कारण मामले को प्रक्रिया में लिया गया। इस दौरान 1400 कट्टा धान मौके पर पाया जबकि शेष 800 कट्टा धान अधिया का बताया गया। परंतु अधिया रेघा से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिला।


अन्य पोस्ट