महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 28 जनवरी। पीएम श्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी हिंदी माध्यम स्कूल तुमगांव में हाल ही में एक यादगार पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्राचार्य देवेंद्र अगलावे ने किया। उन्होंने जोर दिया कि ऐसे आयोजन छात्रों और पूर्व छात्रों के बीच मजबूत सेतु का काम करते हैं। जो भविष्य में स्कूल के विकास में सहायक सिद्ध होंगे।
इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक-कर्मचारी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इनमें एल कुरील, आईएल साहू,केआर साहू,सत्यदेव गेंद्रे, अश्विनी धीवर, रेवती रमन तारक, तिलक शर्मा,कामता प्रसाद साहू, पवन कुमार डडसेना, रोहित लहरे, देवेश कुमार, ज्योति सिंह, हेमलता साहू, कुसुम कुजूर,सविता ध्रुव, अंकिता ठाकरे, गीतिका कौशिक, गीता पटेल, सिद्धांत गायगौरे,सुरेश यादव, सागर झा, सत्यम पांडेय, सजल चंद्राकर,लोकेश साहू,मधुरिमा शर्मा, बरखा शर्मा,भारती भार्गव एवं प्रियंका बारिहा शामिल हैं।


