महासमुन्द

युवक से शराब मांगी, न दिया तो चाकू मार हत्या नाबालिग समेत 3 गिरफ्तार
21-Jan-2026 4:39 PM
युवक से शराब मांगी, न दिया  तो चाकू मार हत्या  नाबालिग समेत 3 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 महासमुंद, 21 जनवरी। युवक से शराब मांगी, न दिया तो चाकू मार हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या के 24 घंटे के भीतर नाबालिग समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा।

 बागबाहरा रोड पर सितली नाले के पास देसी शराब दुकान के पास तीन युवकों ने चाकू से एक युवक की हत्या कर दी। घटना रविवार शाम करीब 6 बजे की बताई जा रही है। घटना में एक नाबालिग शामिल है।

पुलिस के अनुसार मृतक जितेन्द्र साहू (23) ग्राम शेर का रहने वाला था। महासमुंद में काम निपटाने के बाद गांव लौट रहा था। रास्ते में वह सितली नाले के पास देसी शराब दुकान में रुका। तीनों आरोपी भी शराब खरीदने गए थे। इस दौरान मृतक उनके पास गया और कहा कि साथ बैठकर पीते है। जिस पर आरोपी अरूण, दिलीप ने साथ में पीने से मना कर दिया। मृतक भी शराब की बोतल रखा था। आरोपियों ने उससे कहा कि अभी दे दो, बाद में ले लेना। मृतक ने इनकार किया। इसी बात विवाद इतना बढ़ा कि वे युवक को पीटने लगे।

 मारपीट के दौरान कृष्णा कुलदीप उर्फ माकनू ने चाकू से हमला कर दिया। इससे युवक की मौत हो गई। लोग उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 महासमुंद थाने में आरोपी अरूण उर्फ छोटू कुम्हार महासमुंद, दिलीप बघेल उर्फ भैरा महासमुंद, विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की गई है।


अन्य पोस्ट