महासमुन्द

950 किलो गांजा जब्त, दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार
20-Jan-2026 4:22 PM
950 किलो गांजा जब्त, दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 20 जनवरी। ऑपरेशन निश्चय के तहत महासमुंद जिले की एंटी नारकोटिक्स फोर्स और थाना कोमाखान पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के कब्जे से 950 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार, जब्त किए गए गांजे की अनुमानित कीमत 4 करोड़ 75 लाख रुपये बताई गई है। इसके साथ ही गांजा परिवहन में प्रयुक्त आईचर ट्रक क्रमांक एमएच 20 ईजी 3969 (अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये), दो मोबाइल फोन (कीमत लगभग 7 हजार रुपये) और 4050 रुपये नकद भी जब्त किए गए हैं।

पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई थाना कोमाखान क्षेत्र में की गई। मामले में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 20 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। पुलिस के अनुसार, प्रकरण में आगे और पीछे के नेटवर्क (फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंक) की जांच के लिए अलग से टीमें रवाना की गई हैं।

पुलिस के अनुसार  गिरफ्तार आरोपी में अक्षय भोरजे, सुभम आरटे दोनों निवासी  महाराष्ट्र हैं। जब्त संपत्ति में  950 किलोग्राम गांजा (अनुमानित कीमत 4 करोड़ 75 लाख रुपये),  आईचर ट्रक क्रमांक एमएच 20 ईजी 3969 (अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये), 2 मोबाइल फोन (अनुमानित कीमत 7 हजार रुपये),  नकद 4050 रुपये है। कुल  जब्त  संपत्ति की कीमत लगभग 4 करोड़ 90 लाख 11 हजार 50 रुपये बताई गई है।

 

 विगत एक माह की कार्रवाई का विवरण

जिला पुलिस के अनुसार, पिछले एक माह में नारकोटिक्स एक्ट के तहत 17 प्रकरणों में कुल 1918 किलोग्राम 610 ग्राम गांजा (अनुमानित कीमत 9 करोड़ 51 लाख 33 हजार रुपये) जब्त किया गया है। पुलिस का कहना है कि इन मामलों की जांच में यह सामने आया है कि गांजा ओडिशा से अन्य राज्यों की ओर ले जाया जा रहा था।

इसी अवधि में पुलिस द्वारा 146 कोडीन सिरप (अनुमानित कीमत 28 हजार 900 रुपये), तस्करी में प्रयुक्त 19 वाहन (अनुमानित कीमत 69 लाख 65 हजार रुपये) जब्त किए जाने और 40 आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी दी गई है।

 सीमा क्षेत्रों में जांच

पुलिस के अनुसार, जिले की सीमा और बॉर्डर क्षेत्रों में संदिग्ध वाहनों की जांच बढ़ाई गई है। इंटर-स्टेट नाकों पर नाकाबंदी और सघन जांच की जा रही है।

यह जानकारी जिला पुलिस महासमुंद द्वारा जारी की गई है।


अन्य पोस्ट