महासमुन्द

बहन के घर डकैती और भाई के घर दोस्तों संग लाखों की चोरी
20-Jan-2026 4:21 PM
बहन के घर डकैती और भाई के घर दोस्तों संग लाखों की चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 20 जनवरी।  पुलिस ने जिला गरियाबंद के छुरा में हुई डकैती और महासमुंद जिले के सांकरा थाना क्षेत्र में हुई चोरी के दो बड़े मामलों को सुलझा लिया है। पुलिस ने सोमवार को आरोपियों से डकैती और चोरी हुए सामानों के साथ वारदात में प्रयुक्त वाहन को जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की है।

सोमवार को  रायपुर के आईजी अमरेश मिश्रा, एसपी प्रभात कुमार ने पत्रकारवार्ता लेकर मामले का खुलासा किया है कि पहला मामला थाना सांकरा क्षेत्र का है।

 6 दिसंबर 2025 को बलडीडीह निवासी प्रार्थी योगेश अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीडि़त ने बताया था कि 4 दिसंबर  को परिवार के साथ कार से शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रायपुर गया थे। दूसरे दिन सुबह जब घर वापस लौटे तो दोनों बेडरूम की अलमारी खुली हुई थी और बेड पर सामान बिखरा पड़ा था। चेक करने पर अलमारी में रखा सोने चांदी के ज्वेलरी व 4-5 लाख रूपए कुल 11 लाख रूपए अज्ञात घोर चोरी कर ले गया है। पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम कर अपराध जांच में लिया।

पुलिस ने आरोपियों को पकडऩे के लिए थाना सांकरा स्टाफ, सायबर सेल एवं अन्य थानो के स्टाफ की अलग -अलग टीमें बनाई। जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम झलप निवासी शुभम साहू सोने, चांदी के जेवर रखा है, जिसे बेचने के फिराक में है। उसे तत्काल अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की, जिसमें 2 माह पूर्व ग्राम अनसुला निवासी कान्हा अग्रवाल एवं अन्य साथियों के साथ मिलकर ग्राम बल्दीडीह में चोरी करना स्वीकार किया।

 कान्हा अग्रवाल से पूछताछ करने पर बताया कि पूर्व परिचित शुभम साहू निवासी झलप, सिमगा निवासी योगेश साहू, कवर्धा निवासी दीपक चंद्रवंशी, महाराष्ट्र गोंदिया निवासी टाईगर उर्फ मुकुंद सेठ एवं अन्य के साथ मिलकर 4 दिसंबर को सगे बड़े भाई योगेश अग्रवाल के घर ग्राम बल्दीडीह की रेकी एवं पहचान कराया।

घटना के दिन योगेश अग्रवाल शादी कार्यक्रम में रायपुर जायेगा, घर पर कोई नहीं होगा। पूरी जानकारी कान्हा ने अपने सभी साथियों को दी और चोरी की योजना बनाई।

 योजनानुसार शुभम साहू, सिमगा निवासी योगेश साहू, कवर्धा निवासी दीपक चंद्रवंशी, महाराष्ट्र गोंदिया निवासी टाइगर उर्फ मुकुंद सेठ एवं एक अन्य साथी प्रफुल्ल चंद्रवंशी ने मिलकर अलग अलग बाइक में जाकर रात्रि 9 से 10 बजे के बीच प्रार्थी के मकान में पीछे के रास्ते से कूदकर प्रवेश किया और घर से रखे में सोने चांदी के जेवर और नकदी रकम चुराकर फरार हो गए। चोरी के बाद सभी आरोपी सिमगा पहुंचकर चोरी के सामान का आपस में बंटवारा कर लिए।

 

प्रेसवार्ता में एएसपी प्रतिभा तिवारी, एसडीओपी व साइबर सेल प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे। पुलिस ने बताया कि घटना का मास्टर माइंड थाना अनुसूला निवासी कान्हा उर्फ हेमंत अग्रवाल ने पूर्व में भी ग्राम चरौदा थाना छुरा निवासी सूर्यकांत अग्रवाल के घर जो कि आरोपी कान्हा की सगी बड़ी बहन का ससुराल है, में भी  मई2025 में शुभम साहू निवासी झलप, सिमगा निवासी योगेश साहू, कवर्धा निवासी दीपक चंद्रवंशी, महाराष्ट्र गोंदिया निवासी टाईगर उर्फ मुकुंद सेठ एवं दो अन्य साथियों के साथ मिलकर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया था।  आरोपी ने बताया कि उसके हिस्से में मिला सोना व चांदी को खपाने के लिए पिथौरा निवासी रौनक उर्फ भूपेन्द सलूजा को दिया था, जिसके बदले रौनक सलूजा ने सोने व चांदी के गहने को खपा कर 10,94,000 रूपए दिया था एवं कुछ गहने को रौनक अपने पास में रखा है। पुलिस ने रौनक सलूजा से पूछताछ करने पर बताया कि उसको कान्हा अग्रवाल के द्वारा दिए गए सोने एवं चांदी के गहने को पिथौरा में अलग अलग जगह में खपा कर कान्हा अग्रवाल को रुपए दिया हूं। पुलिस ने आरोपी शुभम साहू से सोना 175.78 ग्राम, चांदी 242.51 ग्राम , कान्हा उर्फ हेमंत अग्रवाल से सोना 9.24 ग्राम, चांदी 253.39 ग्राम, 03 रौनक उर्फ भूपेन्द्र सलूजा से सोना 125.13 ग्राम, चांदी 200 ग्राम, 04 योगेश साहू से सोना 9.18 ग्राम, चांदी 78.36 ग्राम, घटना में प्रयुक्त टाटा कार क्रमांक सीजी 22 डब्ल्यू 9997, बाइक सीजी 04 एमबी 3957 एवं दीपक चंद्रवंशी से सोना 151.91 ग्राम, चांदी 655.27 ग्राम, कार क्रमांक सीजी 09 जेपी 6505 को जब्त कर सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया। आरोपियों द्वारा चोरी ज्वेलरी को अलग अलग दुकानो में खपाने की सूचना पर पिथौरा के ज्वेलर्स योगेश सोनी उर्फ लंबू, आदर्श अवस्थी उर्फ चच्चू महाराज, संदीप सिन्हा एवं आशीष अग्रवाल के विरूद्ध भी कार्रवाई की गई।मामले में प्रफुल्ल चंद्रवंशी व टाईगर फरार है। आरोपियों से 6881104 रुपए कीमत के 471.24 ग्राम वजनी सोने के आभूषण, 04 लाख 03 हजार रुपए के 1 किलो 429.53 ग्राम वजनी चांदी के आभूषण, टाटा कार कीमत 12,00,000 रुपए,मारूति कार कीमत 6,00,000 लाख रुपए ,बाइक कीमत 1,00,000 रुपए, अलग-अलग स्मार्ट मोबाईल फोन कीमत 1,50,000 रुपए। कुल 93 लाख 33 हजार एक सौ चार रुपए जब्त किया है।पुलिस ने बताया कि आरोपियों के आपराधिक रिकार्ड योगेश कुमार साहू के खिलाफ धरसीवा थाना में अपराध क्रमांक 235/2019 धारा 34(2) आबकारी एक्ट दीपक चंद्रवंशी के खिलाफ कबीरधाम थाना में धारा 457, 380, 411, 34 भावि, अपराध क्रमांक 341/2024 धारा 457, 380, 340 भादवि, अपराध क्रमांक 352/2024 धारा 147, 279, 294, 323 भावि एवं थाना पिपरिया में  धारा 294, 323, 34 भावि, प्रफुल्ल चंद्रवंशी के खिलाफ थाना कबीरधाम में अपराध क्रमांक 341/2024 धारा 457, 380, 34 भादवि, अपराध क्रमांक 275/2023 धारा 457, 380, 414, 34 भादवि और मुकुंद उर्फ टाईगर के खिलाफ  धारा 379, 34 भादवि दर्ज है।


अन्य पोस्ट