महासमुन्द

माँ शाकम्भरी प्रकृति, अन्न और पोषण का प्रतीक - निखिलकांत
20-Jan-2026 4:15 PM
माँ शाकम्भरी प्रकृति, अन्न और पोषण का प्रतीक - निखिलकांत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 20 जनवरी। पसौद (फिंगेश्वर) में मरार पटेल समाज नांदगांव राज द्वारा आयोजित माँ शाकम्भरी महोत्सव में नगर पालिका महासमुंद के अध्यक्ष निखिलकांत साहू शामिल हुए।  आयोजन स्थल पर समाज के प्रतिनिधियों द्वारा पालिका अध्यक्ष श्री साहू का भव्य स्वागत किया गया। श्री साहू ने माता शाकम्भरी की विधिवत पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों के लिए सुख-समृद्धि, हरियाली और अच्छी फसल की कामना की।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री साहू ने कहा कि माँ शाकम्भरी प्रकृति, अन्न और पोषण का प्रतीक है। हमें पर्यावरण संरक्षण और आत्मनिर्भर जीवन का संदेश देती है। ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में समरसता का भाव उत्पन्न होता है। उन्होंने कहा कि समाज की एकजुटता ही विकास और खुशहाली की नींव होती है। उन्होंने पटेल समाज को मेहनती एवं परोपकारी समाज बताते हुए कहा कि यह समाज माँ शाकम्भरी के अवतरण के उद्देश्यों को आगे बढ़ा रहा है। उन्होंने समस्त समाजजनों को माँ शाकम्भरी महोत्सव की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में मरार समाज के प्रदेश संयोजक एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पवन पटेल, तेजराम पटेल, कार्यकारी अध्यक्ष, श्रीमती रानी केजू पटेल प्रदेश अध्यक्ष महिला मरार समाज, गोविंद पटेल संयोजक मरार समाज नांदगांव, संतराम पटेल संरक्षक मरार समाज नांदगांव राज, तामेश्वर पटेल, सुंदर लाल पटेल, तुकाराम पटेल अध्यक्ष पटेल समाज, दिनेश साहू, युवा समिति से रूपेश पटेल, अजय पटेल, तेजेश्वर पटेल, भेखराम पटेल, किशोर पटेल, समय लाल पटेल, रामदेव पटेल, रेमंड पटेल, रूमलाल पटेल, लोकनाथ पटेल, संदीप पटेल, लालाराम पटेल, चोवा पटेल, मुकेश पटेल, कृष्णा पटेल, कपुर पटेल आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट