महासमुन्द

प्रेस क्लब ने दी दिवंगत हितेश को श्रद्धांजलि
20-Jan-2026 4:12 PM
प्रेस क्लब ने दी दिवंगत   हितेश को श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 20 जनवरी। युवा होनहार साथी हितेश निषाद के निधन से पूरा प्रेस जगत स्तब्ध है। प्रेस क्लब के आयोजनों में लगातार अपनी सहभागिता बनाए रखते हुए बतौर सहायक अपनी सेवाएं देने वाले हितेश के निधन पर सोमवार को प्रेस क्लब में श्रध्दांज्ल सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान पत्रकार साथियों ने पुण्यात्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर विनम्र श्रध्दांजलि अर्पित की।

साथ ही दिवंगत साथी के परिजनों को इस अपार दुख को सहने की क्षमता प्रदान करने की कामना की।

इस दौरान प्रेस क्लब के संरक्षक गण बाबूलाल साहू, सालिकराम कन्नौजे, अध्यक्ष रत्नेश सोनी, कोषाध्यक्ष संजय महंती, प्रचार एवं संगठन मंत्री महेंद्र यादव, कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र सतपथी, पूर्व महासचिव विपिन दुबे, पूर्व कोषाध्यक्ष विजय चौहान एवं कुंजराम रात्रे सहित अन्य साथी मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट