महासमुन्द

वैज्ञानिकीय गतिविधियों पर पोस्टर स्पर्धा, प्रीति साहू ने मारी बाजी
21-Jan-2026 4:20 PM
वैज्ञानिकीय गतिविधियों पर पोस्टर स्पर्धा,  प्रीति साहू ने मारी बाजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 21जनवरी। शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में विज्ञान संकाय द्वारा छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (सी कॉस्ट) रायपुर छग के आदेशानुसार वैज्ञानिकीय गतिविधियों पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य करुणा दुबे के मार्गदर्शन एवं डॉ ई पी चेलक विज्ञान संकाय प्रमुख के संयोजन में आयोजित किया जा रहा है ।  मंगलवार को वैज्ञानिकीय गतिविधियों विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिसक ी प्रभारी  सरस्वती सेठ विभागाध्यक्ष रसायनशास्त्र एवं प्रियंका सोनवानी विभागाध्यक्ष प्राणिशास्त्र रहीं।

प्राचार्य करुणा दुबे एवं निर्णायकों द्वारा प्रतिभागियों द्वारा बनाए पोस्टर जिसमें नेचर केमिकल बैलेंस, स्मार्ट फॉर्मिंग, स्मार्ट लर्निंग, सोलर एनर्जी, सोफ्टवेयर अपडेशन, बायोडायवर्सिटी, इकोसिस्टम एवं अन्य विषयों पर कुल 14 पोस्टर प्रतिभागियों द्वारा बनाया गया जिसका निरीक्षण किया गया।  उक्त प्रतियोगिता में निर्णायक डॉ. जागृति चंद्राकर अतिथि व्याख्याता वनस्पतिशास्त्र, डॉ. प्रिया बारीक अतिथि व्याख्याता भौतिकशास्त्र, चंद्रप्रकाश चतुर्वेदी, रोहिणी देवांगन, रूपावती अतिथि व्याख्याता गणित, मुकेश ढीढी जनभागीदारी व्याख्याता प्राणिशास्त्र रहे। प्राचार्य करुणा दुबे ने सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी विद्यार्थी ने आप अपने कलात्मकता के साथ अपने श्रेष्ठ देने का प्रयास किया। वैज्ञानिकीय गतिविधि विषय पर आधारित पोस्टर के माध्यम से वैज्ञानिक संदेश दे रहे है वो सराहनीय है। वर्तमान समय में अधिकतर विज्ञान ही प्रोगेस कर रहा है । आप सभी विद्यार्थी है अपने छोटे छोटे लक्ष्य को निर्धारित कर आगे बढ़े ।

 कार्यक्रम संयोजक डॉ. ई पी चेलक ने बताया कि कला और विज्ञान का यह मेल जटिल वैज्ञानिक विचारों को सरल और रचनात्मक तरीके से प्रस्तुत करने का एक माध्यम है । साथ ही यह जन सामान्य में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को प्रस्तुत करने एवं हमारे देश के वैज्ञानिकों की विरासत को प्रस्तुत करने का मौका देती है तथा देश दुनिया को बेहतर भविष्य निर्माण में सहायक है । पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रीति साहू बीसीए अंतिम वर्ष, द्वितीय स्थान संयुक्त रूप से हुलसी ठाकुर एवं संगीता ध्रुव बीएससी अंतिम वर्ष बायो, तृतीय स्थान संयुक्त रूप से ज्योति साहू बीएससी मैथ्स अंतिम वर्ष एवं लोकिता साहू एमएससी प्राणिशास्त्र चतुर्थ सेमेस्टर रही ।

सभी विजेता प्रतिभागियों को समापन कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा।

  कार्यक्रम में महाविद्यालय के विज्ञान संकाय से श्री मनीराम धीवर विभागाध्यक्ष भौतिकशास्त्र, डॉ. अजय कुमार देवांगन विभागाध्यक्ष कम्प्यूटर एप्लिकेशन , डॉ जगदीश सत्यम सहायक प्राध्यापक भौतिकशास्त्र, श्री प्रकाशमणि साहू जनभागीदारी व्याख्याता रसायनशास्त्र, सुश्री किरण साहू जनभागीदारी व्याख्याता वनस्पतिशास्त्र, श्री टीकम साहू, पूजा यादव व्याख्याता कंप्यूटर एप्लीकेशन, प्रयोगशाला तकनीशीयन सुश्री तेजस्वनी साहू, प्रयोगशाला परिचारक श्रीमती पूर्णिमा साहू, श्री मनीष साहू सहित अधिक संख्या में विज्ञान संकाय के विद्यार्थी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन प्रकाशमणि साहू जनभागीदारी व्याख्याता रसायनशास्त्र एवं आभार व्यक्त श्रीमती सरस्वती सेठ विभागाध्यक्ष रसायनशास्त्र द्वारा किया गया ।


अन्य पोस्ट