महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 21जनवरी। पर्यावरण संरक्षण और जल स्रोतों के पुनरुद्धार के संकल्प के साथ स्वाध्याय केन्द्र समिति द्वारा संचालित अविरल सितली निर्मल सितली अभियान के अंतर्गत कल सोमवार को सितली नाला के तट पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महासमुंद की प्रात: शाखा लगाई गई। स्वयंसेवकों ने अपनी सक्रिय सहभागिता दर्ज कराई। सुबह निर्धारित समय 7.30 से 8.30 बजे तक सितली नाला तट पर बड़ी संख्या में एकत्रित हुए स्वयंसेवकों ने सितली नाला क्षेत्र के प्लास्टिक, कचरे तथा जलकुंभियों को हटाकर स्वच्छता का संदेश दिया।
पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा ने इस महत्वाकांक्षी योजना की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि आगामी समय में सितली नाला पुल से लेकर मुक्तिधाम तक के क्षेत्र को एक आदर्श परिसर के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि यहाँ दोनों ओर पैदल पार पथ, पचरी, फुट ओवर ब्रिज, उद्यान और गौरव के प्रतीक स्वरूप भारत माता की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। डॉ. चोपड़ा ने इस बात पर विशेष बल दिया कि वर्तमान में गंदगी और झाडिय़ों से पट चुके सितली नाले को उसके पुराने और प्राकृतिक स्वरूप में लौटाना किसी एक व्यक्ति या संस्था का नहीं, बल्कि सभी शहरवासियों का नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने आह्वान किया कि इस अभियान को एक जन-आंदोलन का रूप देकर ही हम अपनी भावी पीढिय़ों को एक स्वच्छ और हरा-भरा वातावरण सौंप पाएंगे। इस अवसर पर संघ के विभाग प्रचारक श्री ठाकुर राम ने स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन करते हुए पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताया। उन्होंने संघ के ‘पंच परिवर्तन’ के अंतर्गत पर्यावरण को एक प्रमुख स्तंभ बताते हुए कहा कि जल, जंगल और जमीन की रक्षा करना हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने जोर दिया कि प्रकृति के साथ संतुलन बनाना केवल आज की जरूरत नहीं, बल्कि हमारा धर्म है। उन्होंने समाज के हर वर्ग से अपील की कि वे अपनी जीवनशैली में परिवर्तन लाएं और प्लास्टिक मुक्त समाज के निर्माण के साथ-साथ जल संरक्षण के प्रति सजग रहें। उपस्थित जनों ने संकल्प लिया कि वे निरंतर प्रयासों से सितली नाला को पुन: निर्मल और अविरल बनाकर ही दम लेंगे। संघ प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान महेश चंद्राकर, भूपेंद्र राठौड़, घनश्याम सोनी, चंद्रशेखर साहू, आरएस माली, अनुप उपासे, धर्मेन्द्र डडसेना, जैनेन्द्र चंद्राकर, राधेश्याम सोनी, नारायण सिंह ठाकुर, संतोष ध्रुव, चन्द्रबदन मिश्रा, मोहन साहू, पवन साहू, राजेश डडसेना, निलेश पटेल, मनीष शर्मा, महेंद्र जैन, रामेश्वर साहू, सुरेन्द्र ठेठवार, लक्ष्मीकांत यदु, जितेन्द्र साहू, प्रांशु चंद्राकर, नूतन साहू, बब्बन कौशिक, कुंदन लाल साहू, दिग्विजय साहू, मिथिलेश बोयर, राजेश शर्मा, चंदन डड़सेना, संजय यादव, नागेश चक्रधारी, कुंदन साहू, विजय महतो, धीरज सिन्हा, गुलाब ठाकुर, सहित नगरवासी उपस्थित रहे।


