महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 18 जनवरी। ग्राम पंचायत गोपालपुर में आयोजित गुहा निषादराज जयंती कार्यक्रम में स्थानीय जनपद सदस्य सुधा योगेश्वर चन्द्राकर ने शामिल होकर भगवान श्रीराम से क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य की मंगल कामना की।
उन्होंने कहा- निषाद राज का प्रभु श्रीराम से मिलने का संकल्प और धैर्य का ही परिणाम था कि जग के तारणहार भगवान राम को स्वयं उनके पास जाना पड़ा और सबकी नैया पर लगाने वाले को स्वयं निषाद राज ने चरण पखार कर नौका पार लगाने का अवसर मिल सका। इस तरह उन्होंने अपने संकल्प से सिद्धि प्राप्त किया।
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम पंचायत गोपालपुर राम मंदिर परिसर में समाजिक सहभागिता का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करते हुए, भव्य गुहा निषाद जयंती का आयोजन स्थानीय निषाद समाज एवं ग्रामीणजनों के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें हर वर्ष की भांति विभिन्न रामायण मंडलियों द्वारा रामायण पाठ का आयोजन किया गया।
वहीं प्रसादी के रूप में भोजन भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें सरपंच भुनेश्वर ध्रुव के साथ न केवल स्थानीय ग्रामीणों ने बल्कि आसपास के क्षेत्र से आये ग्रामीणों ने भी शामिल होकर रामायण पाठ का आनंद लिया।


