महासमुन्द

15 हजार कट्टा धान-तीन वाहन जब्त
17-Jan-2026 9:09 PM
15 हजार कट्टा धान-तीन वाहन जब्त

महासमुंद 17 जनवरी।  अवैध भंडारण, परिवहन के विरुद्ध संयुक्त टीम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में तीन अलग-अलग मामलों से कुल 14711 कट्टा अवैध धान एवं तीन वाहन जब्त किया गया। पिथौरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम मोहदा में टिकेश्वर यादव के आवास, दुकान एवं गोदाम का निरीक्षण किया गया, जहाँ लगभग 1000 कट्टा धान अवैध रूप से संग्रहित पाया गया। जांच में धान के वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके, जिस पर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए संपूर्ण धान को जप्त किया गया तथा कृषि उपज मंडी पिथौरा को सुपुर्द किया गया। वहीं महासमुंद विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम भूरकोनी क्षेत्र में अवैध धान परिवहन की सूचना पर की गई कार्रवाई में दो ट्रैक्टरों के माध्यम से धान ले जाते हुए पाए जाने पर 170 कट्टा धान जब्त किया गया। दोनों वाहनों को भी जब्त कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई है।
इसी प्रकार बसना विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम परगला में अवैध रूप से धान का परिवहन करते हुए 51 पैकेट धान पकड़े गए। मौके पर टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए धान को जप्त किया गया एवं संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध मंडी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया तथा बागबाहरा विकासखण्ड अंतर्गत चेक पोस्ट टेमरी में आज अवैध धान परिवहन करते हुए पाए जाने पर वाहन समेत 250 कट्टा धान को मंडी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए थाना कोमाखान के सुपुर्द किया गया।
 जिला प्रशासन ने कहा है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार कार्रवाई जारी रहेगी।


अन्य पोस्ट