महासमुन्द

घर का ताला तोड़ चोरी
27-Dec-2025 3:33 PM
घर का ताला तोड़ चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 27 दिसंबर। जिले के सरायपाली वीरेन्द्र नगर महलपारा में एक घर से 97 हजार रुपए के सामानों की चोरी हो गई।

पुलिस के अनुसार दामोदर महापात्र निवासी वीरेन्द्र नगर महलपारा ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि वह सिरबोड़ा शासकीय हाई स्कूल में शिक्षक के पद पर पदस्थ है।

बीते 21 दिसम्बर को प्रात: 7 बजे तर में ताला बन्द कर अपनी पत्नी ज्योतिर्मयी महापात्र तथा पुत्री अंशिका महापात्र के साथ ओडिशा गए हुए थे।  24 दिसंबर को लगभग 12 बजे श्रीमती अग्रवाल ने फ ोन से उसकी पत्नी को जानकारी दी कि आपके घर में चोरी होने की आवाज आ रही है।

तब वह तुरन्त अपनी पत्नी के साथ घर वीरेन्द्र नगर आकर देखा तो घर के बाहर गेट का ताला बंद था और किसी अज्ञात चोर ने दीवार फ ांद कर घर के मेन दरवाजे का ताला तोडक़र घर के अन्दर रखे पुराना एचपी कंपनी का लैपटाप, पुराना टूलु पंप, एचपी गैस सिलेंडर 02 नग, सिलींग फैन 3 नग, पुराना इन्डक्सन 1 नग, कांसा का बर्तन खुरी,सोने के जेवर कान का झुमका 1 नग, छोटा हार 1 नग, रानी हार 1 नग, कान की कनेटी चेन, नाक की फु ल्ली बचकाना 1 जोड़ी कुल कीमत 97 हजार 500 रुपए को चोरी कर ले गया है।

पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ  भारतीय न्याय संहिता की धारा 305, 331-4 के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया है।


अन्य पोस्ट