महासमुन्द
महासमुंद, 27 दिसंबर। जिला प्रशासन महासमुंद द्वारा विनय कुमार लंगेह कलेक्टर महासमुंद के मार्गदर्शन एवं रवि साहू अपर कलेक्टर व नोडल अधिकारी महासमुंद, विजय कुमार लहरे जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद के दिशा-निर्देश में संचालित नवकिरण अकादमी के समन्वयक डी बसंत साव ने बताया कि छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने आरक्षक भर्ती 2023 के फाइनल नतीजे घोषित किए हैं जिसमें नवकिरण अकादमी व जिला ग्रंथालय के 33 अभ्यर्थियों का चयन आरक्षक के पद पर हुआ है। जिसमें पुरुष अभ्यर्थी में . सूर्य प्रकाश सोनवानी, अनिल,संदीप निर्मलकर, देवांशु चंद्राकर, डिगेश्वर प्रसाद यादव, हितेश ध्रुव, नंदलाल ध्रुव, तोरण ध्रुव, शोभित पटेल, बोधराम ठाकुर, पेवन लाल, जसवंत, भगवान सिंह, कैलाश दीवान, रैन सिंह ध्रुव, कुणाल साहू, अभिषेक दीवान, शेर सिंह, इंद्र कुमार ध्रुव, तारेंद्र कुमार ध्रुव तथा महिला अभ्यर्थी में दिनेश्वरी ध्रुव, राखी पटेल, कुमारी हितेश ध्रुव, दीपा बरिहा, लक्ष्मी ठाकुर, लक्ष्मी पटेल, रितु चंद्राकर, रीना ठाकुर, मनीषा कोसरे, कविता ध्रुव, नूतन दीवान, प्रीति सबर, चुम्मन कुमारी यादव शामिल हैं। नवकिरण अकादमी व जिला ग्रंथालय से अब तक प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से विभिन्न पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की कुल संख्या 127 है।


