महासमुन्द
महासमुंद, 23 दिसंबर। गुड शेफर्ड हायर सेकेंडरी स्कूल में प्री-क्रिसमस उत्सव बड़े हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया तथा विद्यार्थियों में विशेष उमंग देखने को मिली। कार्यक्रम की शुरुआत में शाला के डायरेक्टर डॉ. जॉर्ज राविटे एवं डॉ. अनिता रावटे द्वारा आशीष वचन दिया गया एवं सबके उज्जवल भविष्य की कामना की। नन्हे-मुन्ने पीपी-1 के बालक-बालिकाओं द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुति से हुई, जिसे शिक्षिका रीना द्वारा प्रशिक्षित किया गया था।
इसके पश्चात शिक्षिका बबीता सिंग, शिवानी गंडेचा और दीपा कुमार के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने प्रभु यीशु मसीह के जन्म पर आधारित एक सुंदर एवं भावपूर्ण नाटिका प्रस्तुत की, जिसने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। नर्सरी के विद्यार्थियों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं पीपी-2 के बच्चों ने अपनी नृत्य प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए।
इसके अतिरिक्त कक्षा छठवीं के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नृत्य कार्यक्रम भी सराहनीय रहा, और बारहवीं के छात्र-छात्राओं द्वारा केरल सॉन्ग गाया गया एवं ग्यारहवीं के छात्र-छात्राओं द्वारा नाटक की प्रस्तुति दी गई। ग्यारहवीं-बारहवीं के छात्राओं द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसकी मेज़बानी यास्मिन बेगम एवं प्रेरणा साहू ने कुशलता से की।
कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्राचार्य एम. एस. राव सर के आशीर्वचन के साथ हुआ। उन्होंने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए सभी शिक्षकों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी। अंत में उप-प्राचार्या मिस मिताली गुरुंग द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
पूरा कार्यक्रम अत्यंत सुव्यवस्थित एवं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसने विद्यालय में शिक्षकों और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में क्रिसमस की खुशियों का संदेश फैलाया।


