महासमुन्द

वार्डों में जल संकट, सीएमओ- एसडीएम को ज्ञापन
23-Dec-2025 7:09 PM
वार्डों में जल संकट, सीएमओ-  एसडीएम को ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 23 दिसंबर।
पिथौरा नगर के रावण भाठा वार्ड नंबर 1-2-3- एवं 4 में जल संकट को लेकर वार्ड के पार्षद प्रफुल्ल राजपूत के नेतृत्व में सीएमओ नगर पंचायत एवं एसडीएम पिथौरा को ज्ञापन सौंपा गया।

वार्ड 01 के पार्षद प्रफुल्ल राजपूत ने बताया कि वार्ड एक से चार तक रावण भाठापारा के नाम से जाना जाता है। इन वार्डों में लगातार पेयजल की कमी बनी रहती है। इस वर्ष अभी ठंड के मौसम में भी नगर पंचायत द्वारा जल आपूर्ति नहीं की जा रही है। जिससे परेशान वार्डवासियों द्वारा इस संबंध में नगर पंचायत सीएमओ से कई बार मांग की गई, परन्तु समस्या का समाधान नहीं निकल पाया। 
सोमवार को पार्षद प्रफुल्ल राजपूत के नेतृत्व में वार्ड की अनेक महिलाएं नगर पंचायत पहुंची। वहां  वे सीएमओ का घेराव करना चाहती थीं, परन्तु उनकी अनुपस्थिति में महिलाओं ने नगर पंचायत के साथ एसडीएम कार्यालय में अपनी मांग सम्बंधित ज्ञापन सौंप कर तत्काल समाधान की मांग की है।

 


अन्य पोस्ट