महासमुन्द

पुलिसकर्मियों पर हमला, 5 आरोपी गिरफ्तार
23-Dec-2025 4:29 PM
पुलिसकर्मियों पर हमला,  5 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 23 दिसंबर।
महासमुंद थाना क्षेत्र के ग्राम खरोरा में बीते दिनों बाबा गुरु घासीदास की जयंती में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर युवकों ने हमला कर दिया। पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

टीआई शरद दुबे ने बताया कि ग्राम खरोरा में 19 दिसंबर बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह में रात को कुछ असामाजिक तत्व घुस आए और माहौल बिगाडऩे की कोशिश की। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका तो उपद्रवियों ने पुलिस पर ही हमला बोल दिया। इस घटना से गांव में तनाव फैल गया। सिटी कोतवाली से अतिरिक्त बल भेजकर रात में ही गांव में माहौल शांत कराया गया।
 पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रात में ही 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि बाकी 3 फरार थे। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से शनिवार को तीनों आरोपियों को भी धर दबोचा है। अब तक कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।


अन्य पोस्ट