महासमुन्द

उत्साह के साथ मनी बाबा गुरु घासीदास जयंती
23-Dec-2025 4:22 PM
उत्साह के साथ मनी बाबा गुरु घासीदास जयंती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

  पिथौरा, 23 दिसंबर। विकासखंड पिथौरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम कसहीबाहरा में परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की 269वीं जयंती हर्षोल्लास और भक्तिभाव के साथ मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भव्य शोभायात्रा निकाली गई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जनपद उपाध्यक्ष मुकेश यादव उपस्थित रहे, जिन्होंने बाबा के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर एवं जैतखाम की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की।

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मुकेश यादव ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी का मनखे-मनखे एक समान का नारा आज भी पूरी मानवता के लिए प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि बाबा ने समाज में व्याप्त ऊंच-नीच और भेदभाव को मिटाकर प्रेम और सद्भाव का मार्ग दिखाया था। हमें उनके सिद्धांतों को केवल नारों तक सीमित न रखकर अपने जीवन में उतारना चाहिए। यादव ने आगे कहा कि सतनाम पंथ का मार्ग सत्य का मार्ग है और इसी मार्ग पर चलकर एक सशक्त समाज का निर्माण संभव है।

  कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय सरपंच खेदुराम पटेल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सतनामी समाज के अध्यक्ष भानु प्रताप नौरंगी, उप सरपंच रेवाराम पटेल, पूर्व सरपंच युगल किशोर यादव, पूर्व सरपंच जयराम पटेल, टिकेश्वर यादव, रघुनंदन पटेल, ऋषि पटेल, केशव बंजारे, दुलार दास बंजारे, दया दास बंजारे, धर्म लाल बंजारे, ओमप्रकाश बंजारे, प्रेमचंद कोसले, नरेंद्र नौरंगी, गौतम बंजारे और डेरा नौरंगे सहित भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

 

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन

जयंती के अवसर पर गाँव में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें श्वेत ध्वज लिए श्रद्धालु बाबा के जयकारे लगाते रहे। इसके पश्चात आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में पंथी नर्तक दलों ने अपनी ऊर्जावान प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मांदर की थाप पर बाबा के जीवन दर्शन को गीतों के माध्यम से पिरोया गया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि मुकेश यादव एवं अन्य अतिथियों द्वारा आयोजन के लिए ग्राम समिति को बधाई दी गई और सभी को बाबा की जयंती की शुभकामनाएं प्रेषित की गईं।


अन्य पोस्ट