महासमुन्द

महासमुंद में डायल 112 सेवा के कई वाहन खराब, मरम्मत में खड़े
23-Dec-2025 4:21 PM
महासमुंद में डायल 112 सेवा के कई वाहन खराब, मरम्मत में खड़े

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पिथौरा, 23 दिसंबर। महासमुंद जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में संचालित डायल 112 सेवा के वाहनों की स्थिति को लेकर जानकारी सामने आई है। उपलब्ध जानकारी के अनुसार, जिले में कुल 14 डायल 112 वाहन संचालित हैं, जिनमें से कई वाहन तकनीकी खराबी के कारण सेवा से बाहर हैं।

जानकारी के अनुसार, कुछ डायल 112 वाहन पिथौरा स्थित देव मोटर्स गैरेज में मरम्मत के लिए खड़े हैं। गैरेज में कार्यरत मैकेनिकों ने बताया कि जिले की डायल 112 सेवा के वाहनों के रखरखाव का टेंडर उनके पास है और नियमित रूप से मरम्मत का कार्य किया जाता है। उन्होंने बताया कि कई वाहन लंबे समय से चलने के कारण अब तकनीकी रूप से उपयोग योग्य नहीं रह गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, सिटी कोतवाली महासमुंद, थाना बसना, भंवरपुर और तेंदुकोना क्षेत्र में तैनात डायल 112 वाहन पिछले कुछ दिनों से खराब हैं और मरम्मत के लिए गैरेज में खड़े हैं। बताया गया कि जिले में संचालित अधिकांश डायल 112 वाहन साढ़े तीन लाख किलोमीटर से अधिक चल चुके हैं, जिससे उनकी स्थिति प्रभावित हुई है।

डायल 112 सेवा से जुड़े सूत्रों के अनुसार, कुछ थाना क्षेत्रों में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत अन्य क्षेत्रों के वाहन सेवा दे रहे हैं। थाना बसना और भंवरपुर क्षेत्र में सांकरा और सरायपाली क्षेत्र के वाहन लगाए गए हैं। महासमुंद नगर क्षेत्र में सामान्य रूप से दो डायल 112 वाहन तैनात रहते हैं, लेकिन वर्तमान में एक वाहन ही सेवा में है। तेंदुकोना थाना क्षेत्र में पिथौरा और बागबाहरा क्षेत्र के वाहन सेवा दे रहे हैं। पिथौरा थाना क्षेत्र की डायल 112 गाड़ी फिलहाल चालू बताई गई है, हालांकि उसके टायर घिसे होने की जानकारी दी गई है।

इस संबंध में डायल 112 सेवा संचालित करने वाली एजेंसी के जिला प्रबंधक भेखलाल पटेल ने मीडिया को बताया कि जिले के अधिकांश वाहन साढ़े तीन लाख किलोमीटर से अधिक चल चुके हैं और कुछ वाहन तकनीकी रूप से सेवा से बाहर हो गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 14 वाहन हैं, जिनमें से चार वाहन वर्तमान में अनुपयोगी हो चुके हैं। नए वाहनों के आने की प्रतीक्षा की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि फिलहाल पुराने वाहनों की मरम्मत कर सेवा जारी रखने का प्रयास किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट