महासमुन्द
स्कूल में क्रिसमस महोत्सव, लघु नाटिका प्रतिज्ञापुत्र की प्रस्तुति
22-Dec-2025 3:56 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
महासमुंद, 22दिसंबर। बसना क्षेत्र स्थित जगदीशपुर मिशन प्राथमिक शाला में विगत अस्सी साल से चली आ रही परंपरानुसार क्रिसमस महोत्सव पर शनिवार को यीशु मसीह के जन्म पर आधारित लघु नाटिका प्रतिज्ञापुत्र की प्रस्तुति की गई। इसमें प्राथमिक शाला के सत्तर बच्चों ने भाग लिया। नाटिका में संकटग्रस्त अय्यूब के जीवन को दर्शाया गया था।
इसमें उसने विभिन्न समस्याओं के बावजूद भी परमेश्वर के शरणागत होकर उसकी महिमा की। अय्यूब ने अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर यह आदर्श प्रस्तुत किया कि प्रत्येक परिस्थिति में भी ईश्वर को नहीं छोडऩा चाहिए। इसमें भावना रीतू नंद, शिक्षक प्रीतम कंवर, कमलेश ने सहयोग दिया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


