महासमुन्द

जरूरतमंदों को शांति विजय समिति उपलब्ध कराएगी नि:शुल्क कृत्रिम हाथ, पंजीयन 31 तक
15-Dec-2025 3:37 PM
जरूरतमंदों को शांति विजय समिति उपलब्ध कराएगी नि:शुल्क कृत्रिम हाथ, पंजीयन 31 तक

महासमुंद,15 दिसंबर। श्री शांति विजय सेवा समिति द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों को बैटरी संचालित इलेक्ट्रानिक प्रोस्थेटिक हाथ प्रदान किया जाएगा। इनेली फाउंडेशन के सहयोग से यह अभियान नि:शुल्क आयोजित होगा। इसके पीछे उन लोगों के जीवन में नई शक्ति आत्मनिर्भरता लाना है, जिन्होंने किसी दुर्घटना व अन्य कारणों से अपना हाथ खो दिया है। यह आधुनिक कृत्रिम हाथ नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा जिसे लगाने और निकालने में किसी प्रकार की सर्जरी की आवश्यकता नहीं होती तथा यह हल्का, मजबूत और सभी दयनीय कार्यों के लिए उपयुक्त है।

श्री शांति विजय सेवा समिति द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित है। पंजीयन के बाद शिविर की तिथि और स्थल की जानकारी पंजीकृत आवेदकों को दिया जाएगा।

जारी विज्ञप्ति में बताया कि यदि किसी व्यक्ति को कृत्रित हाथ की आवश्यकता है, तो ऐसे किसी व्यक्ति की जानकारी है तो उनका नाम आधार कार्ड विवरण,मोबाइल नंबर,हाथ की स्पष्ट फ ोटो के साथ समिति के गुमान लूनिया, सुशील बोथरा, हेमंत झाबक,श्रेयांश कोटरिया से संपर्क कर सकते हैं।


अन्य पोस्ट