महासमुन्द
'छत्तीसगढ़ संवाददाता
महासमुंद,14 दिसंबर। जिले के बसना बीईओ बद्री विशाल जोल्हे व बीआरसीसी अनिल सिंह साव ने नवोदय प्रवेश परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भूकेल, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसना, माडर्न पब्लिक स्कूल बसना और सेंट चाल्र्स स्कूल खेमड़ा शामिल थे।
इस नवोदय प्रवेश परीक्षा में पूरे बसना ब्लॉक से 1416 छात्र-ंछात्राएं पंजीकृत थे। इसमें से 1184 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश परीक्षा में भाग लिया। ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली छात्र.छात्राओं के सपना साकार करने, आधुनिक शिक्षा प्रदान करने, एक जिम्मेदार और सक्षम नागरिक बनने का अवसर देने के लिए नवोदय विद्यालय समिति ने यह प्रवेश परीक्षा आयोजित किया।
इस परीक्षा में चयन हो जाने से छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ ही साथ नि:शुल्क आवासीय शिक्षा, छात्रावास, भोजन, गणवेश, किताबें, स्वास्थ्य सुविधाएं और खेलकूद के साथ समग्र विकास के अवसर मिलते हैं। इससे छात्र-छात्राएं आगे चलकर आईएएस अधिकारी, डॉक्टर,इंजीनियर और बड़े कॅरियर बनाने में सफल होते हैं। ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाशाली बच्चों को शहरी समकक्षों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयारी के लिए इस परीक्षा में मानसिक योग्यता परीक्षा 50 अंक अंकगणित, परीक्षण 25 अंक और भाषा परीक्षण 25 अंक मिलाकर कुल योग 100 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं।


