महासमुन्द
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
पिथौरा, 14 दिसंबर। यंग क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित किया जाने वाला टी 20 ड्यूस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट 10 जनवरी से शहीद भगत सिंह खेल मैदान, पिथौरा में प्रारंभ होने जा रहा है। यह आयोजन महासमुंद जिले का सबसे बड़ा आयोजन होगा।
यंग क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित उक्त प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य प्रांतों के नामी एवं प्रतिभाशाली खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता का मकसद प्रदेश से भी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में भाग लेने खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करना है।
स्पर्धा के संयोजक अजय सिन्हा ने 'छत्तीसगढ़Ó को बताया कि यह आयोजन आईपीएल की तर्ज पर आयोजित किया जाएगा। इसमें कुल 8 फ्रेंचाइजी टीमें भाग लेंगी। प्रत्येक टीम में 15 खिलाड़ी होंगे इसमें 11 खिलाड़ी महासमुंद जिले से एवम चार खिलाड़ी अन्य जिलों से लिए जानेंगे। इन 15 में से ही प्लेइंग इलेवन चुने जाएंगे। प्रतियोगिया में सभी खिलाडिय़ों को समान अवसर देने का संकल्प लिया गया है, खिलाडिय़ों हेतु समस्त व्यवस्था ड्रेस किट, रुकने की व्यवस्था नाश्ता एवं भोजन की व्यवस्था भी समिति द्वारा की गई है। इसमें भाग लेने के लिए खिलाडिय़ों को 1 से 15 दिसम्बर तक फॉर्म भरने होंगे। जिसका पंजीयन शुल्क 1200 रखा गया है। आगे बताया कि फाइनल के बाद पुरस्कार एवं सम्मान वितरण किया जाएगा। जिसमें प्रथम पुरस्कार, द्वितीय पुरस्कार, मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बल्लेबाज़, बेस्ट विकेटकीपर, बेस्ट फील्डर, बेस्ट कैचर,हैट्रिक छक्का, हैट्रिक चौका एवं हैट्रिक विकेट भी पुरस्कार दिए जाएंगे।


