महासमुन्द

करणी कृपा प्लांट के प्रदूषण से खराब धान को लेकर 16 को किसान मिलेंगे जिलाधीश से
13-Dec-2025 3:43 PM
करणी कृपा प्लांट के प्रदूषण से खराब धान को लेकर 16 को किसान मिलेंगे जिलाधीश से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,13 दिसंबर। करणी कृपा पावर प्राइवेट लिमिटेड के प्रदूषण से किसानों की फसलें बर्बाद हुईं तो खराब हो चुके धान फसल को लेकर 16 दिसंबर को किसान जिलाधीश कार्यालय महासमुंद पहुंचने वाले हैं।

 राज्य आंदोलनकारी किसान मोर्चा के अध्यक्ष अनिल दुबे ने बताया कि करणीकृपा के विरुद्ध पौने चार से आंदोलनरत राज्य आंदोलनकारी छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा सत्याग्रही किसानों की बैठक 11 दिसंबर को श्रीराम जानकी मंदिर खैरझिटी में शाम 4 बजे आहुत हुई। जिसमें रामायणी कलाकार सत्याग्रह आंदोलनकारी किसान नेता नंदकुमार साहू, अनिल दुबे ने कहा कि करणी कृपा पावर प्लांट प्रदूषण से किसानों के धान की दशा को लेकर किसानों में आक्रोश है। बर्बाद हुए धान को लेकर 16 दिसंबर को लोहिया चौक से पदयात्रा करते हुए जिलाधीश कार्यालय पहुंचेंगे। बैठक में प्रमुख रूप से अशोक कश्यप, नाथूराम सिन्हा, लीलाधर पटेल, तोषण सिन्हा, दीनदयाल साहू, इंदल पटेल समेत सैकड़ों किसी मौजूद थे।


अन्य पोस्ट