महासमुन्द
शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर विधायक ने माल्यार्पण कर किया नमन
11-Dec-2025 4:31 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,11दिसंबर। बुधवार को छत्तीसगढ़ के अमर शहीद, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस पर ग्राम डूमरपाली में आयोजित कार्यक्रम में महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा शामिल हुए। उन्होंने शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि स्वतंत्रता के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर देने वाले हमारे प्रदेश के आदिवासी जननायक वीर नारायण सिंह सच्चे देशभक्त थे।
साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी के सच्चे सपूत होने का भी फर्ज निभाया। उनका बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उनके संघर्ष और मातृभूमि के प्रति समर्पण को हमेशा याद किया जाएगा। इस अवसर पर नेता शम्मी सलूजा, संदीप घोष, जितेंद्र साहू, शरद मराठा सहित अन्य उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


