महासमुन्द
मौसम विभाग ने अलर्ट किया है
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,10 दिसंबर। उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं के चलते शहर सहित अंचल का तापमान सीधे 6 डिग्री नीचे चला गया है। फलस्वरूप कोल्ड वेव से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। खासतौर पर रात का की हाड़ कंपाने वाली ठंड लोगों की सेहत की दुश्मन बन गई है। अब अगले 3 दिन हाड़ कंपाने वाली ठंड को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट किया है। मिली जानकारी के अनुसार बीते तीन दिनों से शहर में एक बार फिर शहर सहित अंचल में कोल्ड अटैक की स्थिति है। ऐसे में उत्तरी पश्चिमी विक्षोभ के चलते शहर सहित अंचल में ठिठुरन वाली हवा चल रही है। तापमान में अचानक गिरावट से विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों में श्वसन संबंधी गंभीर संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। इन प्रभावों से बचते के लिए स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अक्सर लोगों को सलाह देते हैं कि वे गर्म कपड़े पहनें, आवश्यक होने पर ही बाहर निकलें और जरूरी हो तो स्वास्थय अधिकारी को सूचना देवें। साथ ही मरीज को अतिशीघ्र निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार कराएं। बुखार, खांसी, सिरदर्द, कमजोरी और थकान, मासपेशियों एवं जोड़ों में दर्द, गले में खराश, नाक बहने जैसी स्थिति में डाक्टरों की सलाह लें। विभागीय जानकारी अनुसार महासमुंद सहित अंचल में अगले तीन दिनों तक कड़ाके की ठंड पडऩे की संभावना है। जिसमें न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे जा सकता है। मौसम मुख्य रूप से साफ और शुष्क रहेगा। बारिश की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार 10 दिसंबर को अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है। आसमान साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी।
वहीं कल गुरुवार 11 दिसंबर को अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रहने की संभावना है। कल भी मौसम शुष्क बना रहेगा। शुक्रवार 12 दिसंबर को अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री के करीब रहेगा। पूरे दिन धूप रहेगी और रात साफ रहेगी। उत्तरी हवाओं के कारण रातें काफी ठंड ही रहेंगी। मेडिकल कॉलेज के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ बसंत कुमार माहेश्वरी ने लोगों से अपील की है कि ठंडी हवा सेहत को प्रभावित कर सकती है। इसलिए जहां तक हो सके ठंड से बचें। गर्म पानी का उपयोग करें। किसी भी व्यक्ति में अत्यधिक सर्दी खांसी तथा बुखार के लक्षण दिखाई देने पर अतिशीघ्र स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र ले जावें। बहरहाल मेडिकल कॉलेज सहित अन्य अस्पतालों में सर्दी, खांसी, जुकाम, फीवर के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। सप्ताह भर से जिला अस्पताल में ओपीडी 350 से 400 के बीच स्थिर है। यहां सांस लेने में तकलीफ, अत्यधिक सर्दी खांसी तथा बुखार के मरीज अत्यधिक पहुंच रहे हैं। चिकित्सकों द्वारा उन्हे विशेष सलाह दी जा रही है तथा उपचार किया जा रहा है।


