महासमुन्द

विद्यार्थियों को न्योता भोज
09-Dec-2025 3:56 PM
विद्यार्थियों को  न्योता भोज

महासमुंद,9दिसंबर। शासकीय प्राथमिक शाला रावणभांठा महासमुंद के प्रधान पाठक चंद्रिका चंद्राकर ने अपने बेटा अर्पित चंद्राकर के जन्मदिन पर विद्यार्थियों को न्योता भोज करवाया। न्योता भोज में बच्चों को दाल, चावल,कटहल की सब्जी, भजिया, सलाद और चॉकलेट परोसा गया। इस मौके पर शिक्षक हितेश्वरी डडसेना, भूपेश कुमार साहू, दिलेश्वर साहू, राखी दुबे,सुनीता चंद्राकर, ममता चंद्राकर, अनीता यादव, लता साहू, शांति साहू सहित अन्य मौजूद थे।


अन्य पोस्ट