महासमुन्द

साढ़े 3 हजार से अधिक ने दी अमीन भर्ती परीक्षा
08-Dec-2025 4:14 PM
 साढ़े 3 हजार से अधिक ने दी अमीन भर्ती परीक्षा

महासमुंद,8 दिसंबर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित अमीन भर्ती परीक्षा का आयोजन कल रविवार को किया गया। परीक्षा पूर्वाह्न 12:00 बजे से दोपहर 02:15 बजे तक एक पाली में हुई। जिला मुख्यालय महासमुंद में कुल 16 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए थे जिनमें जिले के 4731 परीक्षार्थी में से  3528 ने अपनी उपस्थिति दी। बाकी 1203 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।  प्रवेश द्वार पर व्यापम द्वारा जारी निर्देशानुसार कड़ाई से चेकिंग व्यवस्था थी। परीक्षार्थियों के प्रवेश, बैठने व्यवस्था एवं प्रश्नपत्र वितरण में समय पालन का विशेष ध्यान रखा गया। परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी, सुरक्षा बल, पेयजल व प्राथमिक उपचार जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध थीं। फ्रिस्किंग तथा फोटो युक्त मूल पहचान पत्र से सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण हुई। परीक्षा प्रारंभ होने के 30 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया। अभ्यर्थियों को हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर आने के निर्देश दिए गये थे। अत: काले, गहरे नीले, गहरे हरे, जामुनी, मैरून, बैगनी तथा गहरे चॉकलेटी रंग के कपड़े पूरी तरह वर्जित               अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र में केवल चप्पल पहनकर आए थे। कान में किसी भी प्रकार के आभूषण पहनना वर्जित था। सुरक्षा जांच के दौरान कोई छूट नहीं दी जाएगी। परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पर्स,  पाउच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि ले जाना प्रतिबंधित रहा।


अन्य पोस्ट