महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 8 दिसंबर। नगर पंचायत बसना के सीएमओ सूरज सिदार द्वारा थाने में दर्ज रिपेर्ट के आधार पर बसना पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है। घटना सामने आने के बाद नगर पंचायत बसना के पार्षद मनोज गहेरवाल ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को पत्र लिखकर मामले का संज्ञान लेने की मांग की थी।
उन्होंने बताया कि वार्ड क्रमांक 11, पदमपुर रोड स्थित मिनी जिम गार्डन के पास स्थापित हमर बसना 3 डी बोर्ड को शरारती तत्वों ने जानबूझकर नुकसान पहुंचाया है। पार्षद ने तत्काल जांच व आरोपी युवक के खिलाफ थाने में एफ आईआर दर्ज करने की मांग की थी। साथ ही उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त शासकीय संपत्ति की क्षतिपूर्ति नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 315 के अंतर्गत आरोपी से वसूल की जाए।
इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी सूरज सिदार ने बताया कि पार्षद द्वारा भेजे गए पत्र और वीडियो क्लिप के आधार पर मामले को गंभीरता से लिया गया। हमर बसना बोर्ड नगर की पहचान और गौरव का प्रतीक है। इसे विस्फोट कर क्षतिग्रस्त करना अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने बताया कि घटना की जांच के लिए टीम गठित की गई थी और वीडियो की तकनीकी जांच कराई गई है। इसके बाद मुख्य नगर पालिका अधिकारी सूरज सिदार ने घटना के संबंध में थाना बसना में लिखित आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करा दी है। बसना थाना पुलिस ने शासकीय संपत्ति को क्षति पहुंचाने और विस्फ ोटक सामग्री के उपयोग के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है तथा आरोपी युवक की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू कर दी है।


