महासमुन्द
पत्नी ने बताया कि पति को पैसा दोगुना करने का लालच देते थे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,8 दिसंबर। ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा एप के नाम पर बसना की एक महिला के परिवार से करीब 15 लाख रुपए ठगे जाने का मामला सामने आया है। पीडि़ता की रिपोर्ट पर बसना पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 7 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
वार्ड नंबर 04 बसना निवासी पुष्पा पुष्टी, पति अरुण पुष्टी के साथ शहीद वीर नारायण सिंह चौक, मेन रोड पर डेली नीड्स एवं चाय दुकान संचालित करती हैं। उसने लिखित आवेदन में पुलिस को बताया कि उनके पति को बसना निवासी आदिल खान और सद्दाम हुसैन उर्फ मोनू ने ऑनलाइन क्रिकेट एप्स में पैसा दोगुना जमा पूंजी के बाद बिजनेस लोन, बैंक लोन, पर्सनल लोन की राशि भी ठगों को दी।
पीडि़ता के अनुसार शुरुआत में आरोपियों ने छोटी राशि पर उनके पति को जीत का पैसा लौटाया। जिससे उनका विश्वास बढ़ा। इसके बाद आरोपियों ने व्हाट्सऐप के माध्यम से मैच की जानकारी भेजकर अधिक पैसे लगाने का दबाव बनाना शुरू किया। आरोपियों के बहकावे में आकर पीडि़ता के पति अरूण ने लगातार ऑनलाइन क्रिकेट में पैसे लगाए और रकम फोन पे से आरोपियों के नंबरों पर भेजी।
पीडि़ता ने बताया कि धीरे-धीरे आरोपियों ने मैच हारने का बहाना बनाकर पैसा वापस करना बंद कर दिया। सट्टे में भारी नुकसान होने पर पीडि़ता के पति ने फ ोन पे बिजनेस लोन, एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड तथा पर्सनल लोन सहित लगभग 8.70 लाख रुपए का कर्ज भी ले लिया और कुल 15 लाख रुपए से अधिक राशि ऑनलाइन सट्टे में लगा दी। पीडि़ता ने बताया कि आरोपी लगातार उनके पति को लालच देते रहे। जिससे वह उनके जाल में फंसते गए। पैसे लौटाने की मांग करने पर आरोपियों ने टालमटोल शुरू कर दी। जिसके बाद पीडि़ता ने थाना बसना में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर अजीज खान, आदिल खान और सद्दाम हुसैन के विरुद्ध धारा 6 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और मामले की जांच जारी है।


