महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,8दिसंबर। छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ की मासिक बैठक में नये सदस्य लक्ष्मी चंद देवांगन का अंग वस्त्र, श्रीफल, पुस्पहार एवम सदस्यता सम्मान पत्र से स्वागत किया गया। इसी तरह प्रांतीय पेंशनर दिवस 2026 में महासमुंद जिले में आयोजित करने के 200 रुपए की सहयोग राशि प्रत्येक सदस्य से जमा करने का अनुरोध किया गया। जिसके लिए पूर्व में आयोजन समिति का गठन किया गया जा चुका है।
समिति के संयोजक बंसीलाल चंद्राकर, सहसंयोजक डॉ. राम कुमार चंद्राकर एवम कोष प्रभारी बलराम ध्रुव द्वारा प्रति माह प्रति सदस्य 200 रुपए राशि संग्रहण की जानकारी दी गई। 17 दिसंबर 2025 में बलौदा बाजार में होने वाले प्रांतीय पेंशनर दिवस में जाने के संबंध में चर्चा हुई जिस पर उपस्थित सदस्यों ने बस से जाने के लिए अपनी सहमति दी।
उद्बोधन के कड़ी में बोधराम साहू, रामलाल साहू ने अपने विचार व्यक्त किया। कुंती देवांगन शंकर लाल अग्रवाल और डी आर सोरी, हरक राम चंद्राकार, पुनीत राम चंद्राकर ने भजन प्रस्तुत किया। प्रतिवर्ष माह नवंबर में जीवन प्रमाण पत्र भरने के संबंध में जानकारी दी गई। बैठक के अंत में डा. अशोक गिरि गोस्वामी जिलाध्यक्ष द्वारा विगत माह संगठन द्वारा किए गए कार्यों के संबंध में विस्तार से बताया।
पेंशनधारी कल्याण संघ के संरक्षक के आर चंद्राकर ने उपस्थित सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बैठक की समाप्ति की घोषणा की। इस अवसर पर डॉ अशोक गिरि गोस्वामी जिला अध्यक्ष, के आर चंद्राकर, बी आर लाल, मनराखन लाल ध्रुव, बी आर ध्रुव, डी आर सोरी, सतीशकुमार पांडेय, आर के वर्मा, पुनीत राम चंद्राकर, शंकर लाल अग्रवाल, दाऊराम कुरुवंशी, शोभा राम कुंजेकर, बसंत कुमार चंद्राकर समेत सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे।


