महासमुन्द

सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल बना नेता बन पत्रकार से ठगी की कोशिश,
08-Dec-2025 3:06 PM
सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल बना नेता बन पत्रकार से ठगी की कोशिश,

 सतर्कता से बची
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 8 दिसंबर।
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर पुलिस अधिकारियों के नाम के साथ-साथ अब राजनीतिक व्यक्तियों के नाम से भी फर्जी प्रोफ़ाइल बनाकर ठगी का प्रयास किए जाने की जानकारी सामने आई है।

‘छत्तीसगढ़’ की पत्रकार उत्तरा विदानी ने बताया कि आज सुबह उनके फेसबुक अकाउंट पर शुक्ला चंद्रशेखर नाम से मैसेज आया, जिसकी प्रोफ़ाइल फोटो में चंद्रशेखर शुक्ला की तस्वीर लगी थी।

विदानी के अनुसार, मैसेज में पहले अंग्रेज़ी में अभिवादन किया गया। चूंकि चंद्रशेखर शुक्ला महासमुंद के रहने वाले हैं और राजनीति में सक्रिय हैं, इसलिए उन्होंने सामान्य बातचीत की तरह उत्तर दिया।

विदानी ने बताया कि मैसेज भेजने वाले ने उनसे मोबाइल नंबर मांगा और नंबर देने के बाद यह लिखा कि उनका एक परिचित, संतोष कुमार, सीआरपीएफ में तैनात है और वह फोन करेगा। संदेश में दावा किया गया कि संबंधित व्यक्ति का तबादला हुआ है और वह फर्नीचर कम दाम में देना चाहता है।

विदानी का कहना है कि पूर्व में भी मैसेंजर पर एक अन्य व्यक्ति ने किसी पुलिस अधिकारी की वर्दी वाली तस्वीर का उपयोग कर इसी तरह का प्रस्ताव दिया था। उस समय भी फर्नीचर खरीदने के लिए एक निश्चित राशि ऑनलाइन भेजने की बात कही गई थी, इसलिए उन्होंने सतर्कता बरती और लेनदेन नहीं किया।
विदानी ने बताया कि यह प्रोफ़ाइल वास्तविकता में चंद्रशेखर शुक्ला से संबंधित नहीं थी, और यदि स्थानीय पहचान न होती तो ठगी की संभावना बढ़ सकती थी।
उन्होंने उपयोगकर्ताओं से सोशल मीडिया पर ऐसे संदेशों से सावधान रहने की अपील की है।


अन्य पोस्ट