महासमुन्द

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री से मिला
06-Dec-2025 3:45 PM
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री से मिला

महासमुंद, 6 दिसंबर। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जिला महासमुन्द का एक प्रतिनिधिमंडल नगर प्रवास के दौरान शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव जी से भेंट कर शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। संघ की ओर से अभी हाल में हुए प्राचार्य पदोन्नति पर शिक्षा मंत्री और शासन का आभार जताया तथा प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला एवं व्याख्याता के पद उच्च वर्ग शिक्षकों से शीघ्र ही भरे जाने की मांग की। संघ ने शिक्षा मंत्री को अवगत कराया कि वर्तमान में शिक्षकों को गैर शिक्षकीय कार्यों की भरमार हो गई है अभी विगत एक महीने से विशेष मतदाता पुनरीक्षण ;एस आई आर में शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है जिससे शिक्षक अपने मूल कार्य से वंचित हो गए हैं। संघ ने शिक्षकों से सभी प्रकार के गैर शिक्षकीय कार्यों पर तत्काल रोक लगाने की बात की है। संघ ने यह भी कहा कि पिछले दिनों युक्तियुक्तकरण के अंतर्गत बड़ी संख्या में शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया था जिसमें कुछ संकुल समन्वयकों का नाम भी शामिल है जो स्थानांतरित शाला में कार्यभार ग्रहण तो किए हैं परंतु आज पर्यंत नए संकुल समन्वयकों की नियुक्ति नहीं होने के कारण अपने पूर्व स्थान पर संकुल समन्वयक के पद में कार्य कर रहे हैं। अत: शीघ्र ही संकुल समन्वयकों की नियुक्ति कर स्थानांतरित शाला में उन्हें भेजे जाएं ताकि शासन की मंशा के अनुरूप शिक्षण कार्य प्रभावित न हो। संघ की प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा, जिला संगठन मंत्री राजेंद्र इंगोले, प्रचार सचिव भगोली राम साहू प्रमुख रूप से शामिल थे। उक्त जानकारी जिला प्रचार सचिव द्वारा विज्ञप्ति के माध्यम से जारी की गई।


अन्य पोस्ट