महासमुन्द

9 को कलेक्टोरेट घेराव
05-Dec-2025 3:24 PM
9 को कलेक्टोरेट घेराव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 5 दिसंबर। जनपद सदस्य सुधा योगेश्वर चंद्राकर नेे एक विज्ञप्ति जारी कर अपने जनपद क्षेत्र के सभी किसान साथियों से अपील की है कि मंगलवार 9 दिसंबर को दोपहर 12 बजे रबी फसल हेतु कोडार बांध से पानी दिए जाने की मांग करने के लिए साथ दें। इसके साथ-साथ सोरिद में तत्काल हाई स्कूल निर्माण प्रारम्भ करने एवं सभी गावों के पानी टंकी से पाईप लाईन को पूर्ण कराकर शीघ्र घर घर पानी सप्लाई करने की मांग की जाएगी।

 सुधा चंद्राकर का कहना है कि गर्मी के दिनों में पीने के लिए पानी  की गंभीर समस्या आती है। अत: समय पूर्व हमें इसकी तैयारी सुनिश्चित करना है। अत: इन समस्याओं को लेकर कलेक्टोरेट का घेराव 9 दिसंबर को किया जाएगा। इन्होंने हर घर से कम से कम एक एक व्यक्ति की उपस्थिति सुनिश्चित करने की अपील की है और कहा है कि यह क्षेत्र के हित के लिए अत्यंत आवश्यक मांग है।


अन्य पोस्ट