महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 4 दिसंबर। बुधवार दोपहर ग्राम बगारपाली स्थित मोड़ के पास पिकअप व बाइक में टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि बाइक सवार मृतक दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजे थे।
मिली जानकारी के अनुसार यहां से महज दो किलोमीटर दूर पिथौरा जाने वाले मुख्य मार्ग स्थित बगारपाली मोड़ के पास उक्त सडक़ दुर्घटना हो गई। घटना दोपहर 3.30 बजे की है। बाइक क्रमांक सीजी 06 एचए 5833 में सवार होकर तेन्दुकोना आ रहे थे। उक्त मोड़ के पास चार पहिया महिन्द्रा पिकअप क्रमांक सीजी 11 बीक्यू 8493 जो पिथौरा की ओर जा रहा था। इस दौरान मोड़ पर पिकअप बाइक में टक्कर हो गई। इस टक्कर में बाइक के परखच्चे उड़ गये तथा इसमें सवार रमन ध्रुव व लखन ध्रुव ेमुड़ागांव सम्हर निवासी की मौके पर मौत हो गई।
सूचना पर तेन्दूकोना थाना प्रभारी सिद्धार्थ मिश्रा व एएसआई सुशील शर्मा तत्काल घटना स्थल पहुंचे। जहां शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए पिथौरा भेजा गया। गुरुवार सुबह 11 बजे समाचार लिखे जाने तक पिकअप चालक फरार है।


