महासमुन्द

नेशनल शतरंज स्पर्धा के लिए मंजुला साहू का चयन
04-Dec-2025 3:57 PM
नेशनल शतरंज स्पर्धा के लिए मंजुला साहू का चयन

महासमुंद,4 दिसंबर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसवानी की कक्षा बारहवीं की छात्रा मंजुला साहू का नेशनल शतरंज प्रतियोगिता में चयन हुआ है। मंगलवार को खेल के लिए खिलाड़ी बेंगलुरु के लिए रवाना हुई। यह प्रतियोगिता 4 से 7 दिसंबर तक आयोजित होगी। अंडर 19 बालिका वर्ग में मंजुला महासमुंद जिले से एक मात्र खिलाड़ी हैं, जिसका चयन नेशनल के लिए हुआ है। लगातार चार वर्षों से मेहनत करके मंजुला को यह सफलता प्राप्त हुई है। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने गूफे भेंटकर उनको सम्मानित किया। इस अवसर पर प्राचार्य डीआर बरिहा, रामबिलास चौधरी, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्य मौजूद थे।


अन्य पोस्ट