महासमुन्द
एक जख्मी, एक अन्य बाल-बाल बचा
महासमुंद,4दिसंबर। जिले के सांकरा थाना अंतर्गत ग्राम बहादुरपुर में बुधवार दोपहर हाईटेंशन विद्युत तार की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। जबकि बोरवेल मशीन का चालक गंभीर रूप से झुलस गया। इस घटना से ग्रामीणों में विद्युत विभाग की लापरवाही को लेकर भारी आक्रोश देखा गया। बताया गया है कि गांव के प्रवेश मार्ग पर 11 केवी का हाई टेंशन विद्युत तार काफी नीचे लटका हुआ है। जिसकी शिकायत ग्रामीण लंबे समय से करते आ रहे थे।
ग्रामीणों के अनुसार कई बार कनिष्ठ अभियंता सांकरा से तार को ऊपर उठाने की मांग कई बार की गई थी। लेकिन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसी लापरवाही के चलते यह बड़ा हादसा हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएस बोरवेल कंपनी का ट्रक क्रमांक के ए 06 एम ए 0869 बोरवेल के लिए बहादुरपुर आ रहा था। गांव के बाहर ही 11 केवी हाईटेंशन तार नीचे लटका हुआ था। बोरवेल वाहन के एक युवक ने बांस के सहारे तार को ऊपर उठाने का प्रयास किया। लेकिन इसी दौरान तार वाहन से टच हो गया। वाहन के पीछे बैठे उमेश 25 वर्ष पिता शिवप्रसाद, निवासी सिंगरौली मध्यप्रदेश करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। वहीं चालक श्रीनिवास कुमार सेलम, तमिलनाडु भी नीचे कूदने के प्रयास में करंट से बुरी तरह घायल हो गया। जबकि बांस पकड़ा युवक ने समय रहते हाथ छोड़ दिया, जिससे वह बाल-बाल बच गया। घायल दोनों युवकों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बसना लाय गया। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण उपरां उमेश को मृत घोषित कर दिया। चालक श्रीनिवास के दोनों हाथ-पैर गंभीर रूप झुलस गए तथा उसका उपचार जारी है।ग्राम बहादुरपुर के ग्रामीणों एवं सरपंच वीरेंद्र प्रधान ने बताया कि गांव के गली के पहले गुजरने वाला 11 केवी विद्युत तार बहुत ही नीचे है। जब भी कोई वाहन ऊपर में समान लोड कर गुजरता है तो उसे बांस से ऊपर उठाना पड़ता है। विशेष कर इस समय किसान अपने धान फसल को काटकर ट्रैक्टर ट्रॉली में लोड कर लाते हैं उस समय हमेशा इस प्रकार की दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। गांव वालों का कहना है कि नीचे लटक रहा विद्युत तार को ऊपर उठाने की मांग कनिष्ठ अभियंता सांकरा को बार-बार की गई है। व दुर्घटना की आशंका व्यक्त करने के बाद भी विद्युत विभाग द्वारा उक्त तार को ऊपर नहीं किया गया। जिसके परिणाम स्वरूप उक्त तार बोरवेल गाड़ी में टच होने के कारण विद्युत करंट से झुलस कर एक युवक की मौत हो गई।
वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके लिए बिजली विभाग जिम्मेदार है। विद्युत विभाग की लापरवाही पर ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया है।


