महासमुन्द

राशि आहरण के बाद भी तालाब पचरी जीर्ण-शीर्ण, ग्रामीणों ने की शिकायत
01-Dec-2025 8:17 PM
  राशि आहरण के बाद भी तालाब पचरी जीर्ण-शीर्ण, ग्रामीणों ने की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पिथौरा, 1 दिसंबर। ग्राम पंचायत लाखागढ़ में तालाब की पचरी निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने अनियमितताओं का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि पचरी निर्माण के लिए लगभग ढाई लाख रुपये चार माह पूर्व आहरित किए गए, लेकिन तालाब की पचरी आज भी जीर्ण-शीर्ण अवस्था में ही पड़ी है।

ग्रामीणों का आरोप- राशि निकली, कार्य नहीं हुआ

मिली जानकारी के अनुसार, जनपद पंचायत पिथौरा के समीप स्थित ग्राम पंचायत लाखागढ़ को मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना और सांसद निधि से तालाब पचरी निर्माण हेतु राशि स्वीकृत की गई थी। ग्राम की युवा समिति द्वारा की गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि राशि आहरित होने के बावजूद पचरी का निर्माण नहीं हुआ।

युवा समिति का कहना है कि  जनपद पंचायत के करारोपण अधिकारी ने मौखिक रूप से पचरी पर 2,50,000 के कार्य की जानकारी दी थी, परंतु स्थल निरीक्षण में यह कार्य दिखाई नहीं दिया। समिति के सदस्यों का कहना है कि ग्रामीण लंबे समय से इस निर्माण की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन आज भी तालाब की पचरी क्षतिग्रस्त ही है।

अन्य कार्यों पर भी अनियमितता के आरोप

शिकायतकर्ताओं के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2024-25 में पंचायत के लिए लगभग 25 लाख की राशि विभिन्न कार्यों के लिए आहरित की गई है, लेकिन इनमें से किसी भी कार्य को पूरा नहीं किया गया। ग्रामीणों ने इन मामलों की भी जांच की मांग की है।

इस संबंध में ग्राम पंचायत सचिव से ‘छत्तीसगढ़’ ने संपर्क करने का प्रयास किया गया। ‘छत्तीसगढ़’प्रतिनिधि ने कई बार फोन कर उनका पक्ष जानने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। इसके चलते उनका पक्ष उपलब्ध नहीं हो पाया।

जांच की मांग

ग्रामीणों और युवा समिति के सदस्यों ने तालाब पचरी तथा अन्य विकास कार्यों में कथित अनियमितताओं की जांच कराने और कार्यों की वास्तविक स्थिति का सत्यापन करने की मांग संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों से की है।


अन्य पोस्ट