महासमुन्द

तालाब किनारे झाडिय़ों से परेशानी
01-Dec-2025 3:16 PM
तालाब किनारे झाडिय़ों से परेशानी

महासमुंद, 1 दिसंबर। जिले के समीपस्थ ग्राम पंचायत खरोरा सडक़ किनारे स्थित तालाब में झाडिय़ां उग आई हैं और पूरे तालाब में फैल गई हैं। तालाब के पार में झाडिय़ों के कारण लोग आवाजाही नहीं कर पा रहे हैं। इसकी छटाई तक नहीं कराई गई है। इससे नहाने का जगह ही नहीं बची है।


अन्य पोस्ट