महासमुन्द

खेल से मिलती है अनुशासन की शिक्षा-निखिलकांत
26-Nov-2025 4:39 PM
खेल से मिलती है अनुशासन   की शिक्षा-निखिलकांत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,26नवंबर। स्थानीय बागबाहरा रोड स्थित चंद्रोदय पब्लिक स्कूल में  मंगलवार को वार्षिक क्रीड़ा स्पर्धा का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू शामिल हुए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षण समिति के अध्यक्ष राहुल चंद्राकर ने की। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्री साहू ने कहा कि खेल से न केवल शारीरिक विकास होता है. अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास भी बढ़ता है। खेल से हमें कठिनाइयों का सामना करने का साहस मिलता है। उन्होंने स्पर्धा में शामिल बच्चों का उत्साहवर्धन कर खेल में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर चंद्रपाल चंद्राकर उपाध्यक्ष तारिणी चंद्राकर संचालक, नवीन चन्द्राकर प्रिंसिपल, एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं, रिंकू चंद्राकर सभापति, नीरज चंद्राकर पार्षद, धनेंद्र चंद्राकर पार्षद, राजू चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन व विद्यार्थी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट