महासमुन्द

डॉ. प्रवीण तोगडय़िा-पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ महासमुंद में 27 को, बैठक में सौंपा जिम्मा
25-Nov-2025 3:44 PM
 डॉ. प्रवीण तोगडय़िा-पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ महासमुंद में 27 को,  बैठक में सौंपा जिम्मा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 25 नवंबर। बीते 23नवबर रविवार को स्थानीय स्वाध्याय भवन महासमुंद में सर्व हिंदू समाज महासमुंद की बैठक आयोजित की गई जिसमें अन्तर राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक अध्यक्ष, श्रीराम मंदिर आंदोलन के प्रणेता डॉ प्रवीण भाई तोगडिय़ा के 27 नवंबर दिन गुरुवार को आगमन की चर्चा की गई। बताया गया कि प्रवीण तोगडिय़ा 27 नवम्बर की शाम 7 बजे महासमुन्द के शंकराचार्य भवन में हिन्दुओं की एकजुटता के विषय पर मार्गदर्शन देंगे।  यह भी चर्चा की गई कि राष्ट्रवादी पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ का व्याख्यान 16 दिसंबर 2025 की शाम 5 बजे महासमुन्द के शंकराचार्य भवन में होगा। जिसमें युवा पीढ़ी में राष्ट्रवाद एवं आत्मविश्वास के विषय पर मार्गदर्शन करते हुए भारत के विश्व गुरु बनने पर अपना विचार प्रकट करेंगे। डॉ प्रवीण भाई तोगडिय़ा एवं पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ के आगम को लेकर सर्व हिन्दू समाज महासमुन्द के सदस्यों ने बैठक कर कार्यक्रम के व्यापक प्रचार प्रसार एवं शंकराचार्य भवन में होने वाले उद्बोधन की तैयारियों के लिए सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी।  बैठक में सर्व हिन्दू समाज से देवेंद्र दुबे, आर एस चंद्राकर, राम कुमार साहू, बिपिन बिहारी महंती, भरत चन्द्राकर, रमेश साहू, पंकज चन्द्राकर,आनंद साहू, रितेश गोलछा, अग्रज शर्मा, विश्व हिन्दू परिषद जिलाध्यक्ष हर्ष चन्द्राकर, नन्दकुमार साहू, प्रदीप वर्मा, उत्तम वर्मा, उदय राम साहू, सुरेंद्र महाराज, लोकेश दावड़ा, प्रकाश यादव, गौ सेवा आयोग के जिला अध्यक्ष नीलेश पटेल, रामेश्वर पांडे, ईवन साहू, लोकेश साहू, उमेश साहू, भेख राम साहू,नितेश श्रीवास्तव, अखिलेश लूनिया, श्रीकांत नासरे, खम्मन यादव सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी उपस्थित हुए।


अन्य पोस्ट