महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 19 नवंबर। जिले के आरंगी सेवा सहकारी समिति अंतर्गत आने वाले नरसैयापल्लम धान उपार्जन केंद्र के लिए जारी प्रभारी सूची में उस पंचायत सचिव का नाम जोड़ा गया है, जिनका निधन लगभग दो माह पूर्व ही हो चुका है।
ग्राम राजपुर निवासी एवं पूर्व पंचायत सचिव रविलाल चौहान का स्वर्गवास 6 सितंबर 2025 को हो गया था। ग्रामीणों का कहना है कि धान खरीदी जैसे संवेदनशील कार्य में मृत व्यक्ति का नाम जोडऩा विभागीय उदासीनता और गहरी प्रशासनिक खामी को दर्शाता है। इस गंभीर त्रुटि पर जिला पंचायत सदस्य एवं कांग्रेसी नेता मोक्ष कुमार प्रधान ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
उन्होंने कहा है कि मृत सचिव को धान खरीदी केंद्र का प्रबंधक के रूप में प्रभारी बनाना चिंताजनक लापरवाही है। धान खरीदी प्रक्रिया में इस तरह की गलती अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर कलेक्टर से चर्चा कर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की जाएगी।


