महासमुन्द
महासमुंद,19 नवंबर। जयहिंद कॉलेज महासमुंद तथा सूर्या नर्सिंग इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वावधान में ईशा फाउंडेशन द्वारा संचालित इनर इंजीनियरिंग प्रोग्राम का आयोजन 20 से 23 नवंबर तक किया जाएगा। चार दिवसीय इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में मानसिक संतुलन, आत्म.जागरूकता, तनाव प्रबंधन, सकारात्मक सोच एवं समग्र व्यक्तित्व विकास को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षक छात्रों को योग, ध्यान, प्राणायाम तथा आंतरिक ऊर्जा को संतुलित करने वाली विभिन्न प्रक्रियाओं से परिचित कराएंगे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शारीरिक, मानसिक एवं ऊर्जा संतुलन हेतु योग एवं प्राणायाम सत्र, एकाग्रता एवं मन की शांति के लिए ध्यान अभ्यास, तनाव प्रबंधन एवं जीवन कौशल पर विशेष मार्गदर्शन, सकारात्मक दृष्टिकोण, आत्मविश्वास एवं भावनात्मक मजबूती पर चर्चा आदि के बारे में बताया जाएगा।
यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य, आत्म-विकास और व्यक्तित्व संवर्धन के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा।


